राउडी रोडी पाइपर
राउडी रोडी पाइपर ऐसे रैसलर थे जिनसे सीएम पंक और रोंडा राउजी काफी प्रभावित हैं लेकिन आपको यह जानकर काफी हैरानी होगी कि राउडी रोडी पाइपर कभी भी WWE चैंपियन नहीं बन पाए। पाइपर ने NWA में कई टाइटल जीते, इसके अलावा उन्होंने WWE में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप भी जीती लेकिन वह कभी भी WWE चैंपियनशिप नहीं जीत सके। यह काफी हैरान करने वाला है कि आखिर WWE ऐसे दिग्गज रैसलर को WWE टाइटल से कैसे दूर रख सकता है।
Edited by Staff Editor