#1 द उसोज़ बनाम द न्यू डे
Ad
एक ऐसे साल में जहां मेन इवेंट सीन काफी भयावह रहा, वहां टैग टीम डिवीजन ने स्मैकडाउन लाइव पर खूब धमाल मचाया। 2017 में ब्लू ब्रांड के लिए द उसोज़ और द न्यू डे कितने महत्वपूर्ण थे, इसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। उन्होंने अपने दम पर प्रत्येक शो को बड़ा फील कराया। बैटलग्राउंड पर उनका प्रारंभिक मैच उस रात का सबसे बेहतरीन मैच रहा था। हैल इन ए सेल में उनका फाइनल एनकाउंटर महीनों की मेहनत का नतीजा था। द उसोज़ और द न्यू डे अपने गेम के टॉप पर हैं और उनके लिए 2017 काफी बेहतर रहा। लेखक-साइमन कार्टर, अनुवादक-नीरज पाण्डेय
Edited by Staff Editor