#9 द बार बनाम एम्ब्रोज़ और रॉलिंस
Ad
टैग टीम रैसलिंग के लिए 2017 शानदार साल रहा है जिसमें शेमस और सिजेरो डिवीजन के टॉप प्लेयर रहे हैं। इस बात में कोई शक नहीं है कि द बार के निर्माण ने स्विस सुपरमैन और सेल्टिक वारियर के WWE में पूरे करियर का सबसे बेहतरीन काम किया है। सभी रैसलर्स का मेन इवेंटर होना और लंबी फैन फॉलोविंग होने के कारण द शील्ड के रियूनियन, द बार और एम्ब्रोज़ और रॉलिंस ने समरस्लैम पर अदभुत मैच प्रस्तुत किया। इस मैच में स्टोरी और एक्शन के बीच के बैलेंस ने शानदार काम किया।
Edited by Staff Editor