#8 ब्रॉक लैसनर बनाम समोआ जो
Ad
समोआ जो और ब्रॉक लैसनर के बीच की राइवलरी भले ही काफी कम समय के लिए थी, लेकिन इसने अपना काम बखूबी किया था और जो को स्टार बना दिया। ग्रेट बाल्स ऑफ फायर में उनके मैच ने काफी अदभुत क्षण प्रस्तुत किए थे। जो ने लैसनर के खिलाफ कोई डर नहीं दिखाया और कई मौकों पर तो यूनिवर्सल चैंपियन पर भारी भी पड़े। इस फ्यूड का एक और बेहतरीन पहलू लैसनर का इन्वॉल्वमेंट था। जो के साथ प्रोग्राम में वो काफी बढ़िया तरीके से थे जहां वो कई मौकों पर पॉल हेमन पर निर्भर रहने की बजाय खुद ही बोल रहे थे।
Edited by Staff Editor