#7 जॉन सीना बनाम रोमन रेंस
Ad
जॉन सीना और रोमन रेंस की फ्यूड भी कम समय तक ही रही लेकिन इसने भी सुपरमैन पंच दिया। साफ तौर पर यह मैच एक सुपरस्टार द्वारा दूसरे को कंपनी का भार देने के लिए था लेकिन सीना ने अच्छी फाइट दिखाकर इसे रोमांचक बनाया। सीना ने प्रोमोज़ में रेंस के माइक पर कमजोरी का मजाक उड़ाया, साथ ही WWE में हाल ही में उनके फेल होने पर भी तंज कसे। रेंस ने इसका जवाब देते हुए सीना को चुका हुआ बताया लेकिन वो इसे सीरियस ढंग से नहीं कह सके। नो मर्सी पर इनका मैच उस रात का सबसे बेहतरीन बाउट था जिसमें कई बेहतरीन क्षण आए। सीना ने रेंस को सम्मान देने के लिए हार को स्वीकार किया।
Edited by Staff Editor