#9 रॉलिंस और एम्ब्रोज़ का खिताब जीतना
शील्ड रीयूनियन WWE के लिए बहुत बड़ी बात थी लेकिन हम सब जानते थे कि ये कभी न कभी ज़रूर होगी। इस वजह से उसका इस आर्टिकल में जिक्र नहीं किया गया। लेकिन उसे करने से पहले डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रैलिन्स के बीच सबकुछ ठीक करने की ज़रूरत थी।
इसलिए जब दोनों ने टैग टीम बनाकर टैग टीम टाइटल जीता तो दर्शकों ने उत्साह भर गया। दोनों को एकसाथ हमने कई बार लड़ते देखा है लेकिन इतना लम्बे समय बाद वापस एकसाथ लड़ते देखना खास बात थी।
Edited by Staff Editor