#7 द रिवाइवल की एंट्री
रैसलमेनिया के बाद होने वाला रॉ बेहद खास होता है क्योंकि ये रैसलिंग फैंस के लिए नया साल होता है। पुरानी स्टोरीलाइन खत्म हो जाती है और शो में नए स्टार्स का डेब्यू देखने मिलता हैं। इस साल NXT से द रिवाइवल ने द न्यू डे के ओपन चैलेंज को जवाब देने के लिए आएं।
उनके एंट्री पर दर्शकों ने जोरदार चैंट्स किये और साथ ही साथ उनके थीम सॉन्ग को भी गाया। लेकिन चोट की वजह से उन्हें मिल रहा पुश रुक गया।
Edited by Staff Editor