Ad
रायबैक और पंक के बीच हुए पहले मुकाबले के ठीक एक साल बाद ये रिमैच हुआ। यहाँ पर स्तिथि पहले जैसी नहीं थी। पॉल हेमन ने सीएम पंक को क्रॉस कर के रायबैक को नया पॉल हेमन गाए बना लिया था। मैच बहुत ही ख़राब था और इसकी सबसे बुरी बात थी, हैल इन ए सैल पर इस मैच का आयोजन करना। WWE अपने सादे फिउड करवाती है और अक्टूबर का महीना होने के कारण इसे हैल इन ए शैल से जोड़ देती है, चाहे मैच कैसा ही क्यों न हो। को मैचेस अगर हैल इन ए सैल न होते तो बेहतर होता। इस मैच को केज मैच बनाने का आईडिया बढ़िया था। लेखक: निकोलस ए मर्सिवो, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor