WWE इतिहास के 10 हैल इन ए सैल मैच जो नहीं होने चाहिए थे

tripleh_jericho_crop_north-1477685627-800
#9 द अंडरटेकर बनाम सीएम पंक (हैल इन ए सैल - 4 अक्टूबर 2009)
Ad
cm-punk-hell-in-the-cell_original-1477686417-800

ये पहला सालाना हैल इन ए सैल पे-पर-व्यू इवेंट था। दोनों ख़िताब के लिए इवेंट पर मुकाबले करवाने थे, तो क्यों न इसे हैल इन ए सैल पर करवा दिया जाये? मैच में भी कुछ खास बात नहीं थी (10 मिनट के मैच में सीएम पंक पिटते रहे) और इसका हैल इन ए सैल पर होने का कोई मतलब नहीं बनता था। इसके अलावा एक ही रात पर कई सारे हैल इन ए सैल करवाने के लिए एक पे-पर-व्यू की शुरुआत करवाना भी सही निर्णय नहीं था। लेकिन वे ऐसा पिछले 7 सालों से करते आएं हैं।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications