अब आपको एक पैटर्न दिखाई देने लग गया होगा।लिस्ट के छह मैचों में से चार मैच एक ही नाम के पे-पर-व्यू से दिखाया गया। जिनमें से दो एक रात को हुआ। अपने पहले ही मौके पर शेमस ने TLC 2009 पर जॉन सीना को हराकर WWE चैंपियनशिप जीती। इसके अगले महीने उन्होंने रैंडी ऑर्टन के खिलाफ रॉयल रम्बल पर डिसक्वालिफिकेशन से हराया और ख़िताब बचाया। अगले महीने उन्होंने एलिमिनेशन चैम्बर में जॉन सीना को अपना ख़िताब हार गए। रैसलमेनिया 26 पर वे ट्रिपल एच के हाथों हारें। हम यहाँ पर शेमस के साल भर में हुए सभी मैचों की जानकारी इसलिए दे रहे हैं ताकि आपको मालूम हो की उनके साथ हैल इन ए सैल न करना ही सबस सही विकल्प था। एक्सट्रीम रूल्स पर शेमस ने खुद अच्छा काम किया और ट्रिपल एच को हराकर उन्हें 10 महीनों के लिए रिंग से दूर कर दिया। उन्होंने जॉन सीना को हराया और बतिस्ता को आई क्विट मैच में हराने के बाद भी उन्हें अगले महीने ओवर द लिमिट पर उन्हें मैच कार्ड में जगह ही नहीं मिली। अगले पे-पर-व्यू पर शेमस से दोबारा WWE ख़िताब जीता। ये मैच फैटल फोर वे मैच था और यहाँ पर शेमस ने सीना, ऑर्टन और एज को मात दी। इसके बाद अगले महीने उन्होंने MITB मैच में जॉन सीना को हराया (एक और बेकर मैच) और फिर समरस्लैम पर रैंडी ऑर्टन के खिलाफ अपना ख़िताब आसानी से बचाया। रेफरी को चेयर न देने के बाद उन्हें यहाँ पर DQ से मैच हार गए। हालांकि उन्होंने ऑर्टन पर चेयर से हमला नहीं किया।उन्होंने केवल रेफरी को 'ना' बोला। इसके बाद अगले महीने शेमस नाईट ऑफ़ चैंपियन पर रैंडी ऑर्टन और कई स्टार्स के बीच हुए 6 मैन एलिमिनेशन चैम्बर में ऑर्टन के हाथों हारें। इसके बाद दोनों की भिड़ंत हुई हैल इन ए शैल मैच में। अब आप यहाँ पर गंभीर माहौल की कल्पना करेंगे। ऐसा होता अगर ट्रिपल एच वापसी कर के शेमस को चुनौती देते। इसका कुछ मतलब बनता।