Ad
ये मैच काफी अच्छा रहेगा (अगर ओवन्स अपना काम कर गए तो मैच और अच्छा हो जाएगा) लेकिन इसे हैल इन ए सैल करवाने की ज़रूरत नही थी। इन दोनों के बीच बेहद ही कम फिउड हुए हैं। क्लैश ऑफ़ चैंपियंस पर ओवन्स ने अपना ख़िताब आसानी से बचा लिया और फिर एक महीने बाद दोनों के बीच हैल इन ए शैल मैच करवाया गया। यहाँ पर रॉलिन्स की दुश्मनी ओवन्स से नहीं है। वे ट्रिपल एच से नफरत करते हैं जिन्होंने ओवन्स को ये ख़िताब जितवाया। यहाँ पर टाइटस ओ'नील भी हो सकते थे अगर ट्रिपल एच उन्हें ख़िताब जितवाते तो।
Edited by Staff Editor