Ad
DX बनाम मैकमैहन्स के बीच का मुकाबला बिल्कुल देखने लायक नहीं था। हैल इन ए शैल को किये करीब एक साल हो गए थे और तभी कोई हैल इन ए सैल के नए और बढ़िया रूप के विचार के साथ आया। उस विचार की वजह से हमे केज के अंदर का देखना लगभग ना मुमकिन हो गया था। इस लिस्ट में हम अच्छे और ख़राब मैच की गिनती नहीं कर रहे, लेकिन ये वाला मैच अच्छा नहीं था। यहाँ पर DX बिग शो को नीचे दबाकर विंस मैकमैहन को किस माय अस्स क्लब से जुड़ने पर मजबूर कर ही दिया। मजेदार था न?
Edited by Staff Editor