Ad
हॉल ऑफ़ पेन। रैंडी ऑर्टन और मार्क हेनरी रुकनेवाले नहीं थे और उनका सभी के साथ अच्छा मैच चल रहा था। यहाँ पर मार्क हेनरी की ज़िंदगी का सवाल था और वे यहाँ पर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने। नाईट ऑफ़ चैंपियंस पर अच्छे मैच पर हेनरी ने अपनी जीत दर्ज की एयर फ़ीर इसे हैल इन ए सैल में डाला गया, क्यों? क्योंकि ये सालाना होनेवाले PPV का ख़िताबी मैच था। नाईट ऑफ़ चैंपियंस के बाद दोनों स्टार्स के बीच मुलाकात ही नहीं हुई और उन्हें हैल इन ए शैल मैच में डाल दिया गया। इन दोनों के बीच अच्छा मुकाबला हुआ और हेनरी अपना ख़िताब बचाने में सफल हुए, लेकिन यहाँ पर केज की क्या ज़रूरत थी इसका पता नहीं चला।
Edited by Staff Editor