2018 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले 10 WWE सुपरस्टार्स

The prizefighter completes the list.

प्रोफेशनल रैसलिंग करना आसान बात नहीं है। एक रैसलर को इसके लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। उन्हें रिंग में फिउड से लेकर माइक पर हर चीज में कुशल होना पड़ता है। उनकी कड़ी मेहनत उन्हें एक फेमस सुपरस्टार बनाती है जिसके लिए उन्हें अच्छी सैलरी भी मिलती है। इनमें से कुछ सुपरस्टार्स ऐसे होते हैं जो दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सुपरस्टार्स की लिस्ट में शामिल हो जाते हैं। सुपरस्टार्स को सैलरी के अलावा पे-पर-व्यू में हुए प्रॉफिट का कुछ प्रतिशत हिस्सा भी मिलता है। मर्चैनडाइज़ की बिक्री से मिले पैसे का कुछ हिस्सा भी उनको मिलता है। कई टॉप क्लास टैलेंट को प्राइवेट जेट और पर्सनल टूर बस भी दी जाती है। इसी कड़ी में हम बात करने जा रहे हैं उन सुपरस्टार्स की कमाई के मामले में सबसे आगे हैं।

केविन ओवंस

कमाई

- 2 मिलियन डॉलर 2017 में उपलब्धि- यूनिवर्सल चैंपियन (मार्च 2017 तक) इस लिस्ट में नंबर 10 पर केविन ओवंस हैं। केविन ओवंस कंपनी के सबसे महत्वपूर्ण सुपरस्टार्स में से एक हैं। आने वाले समय में कंपनी उन्हें एक एक खतरनाक हील के रुप में बदल सकती है। केविन की साल 2017 में 2 मिलियन डॉलर थी।

डीन एम्ब्रोज़

The Lunatic Fringe is currently out due to an injury.
कमाई

- 2.2 मिलियन डॉलर 2017 में उपलब्धि- इंटरकॉटिंनेटंल चैंपियन (जून 2017 तक), रॉ टैग टीम चैंपियनशिप (अगस्त-नवंबर) 2.2 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ डीन एम्ब्रोज़ इस लिस्ट में 9वें नबंर पर हैं। फिलहाल डीन एम्ब्रोज़ चोट के कारण रिंग एक्शन से दूर हैं। उम्मीद के साल के खत्म होने से पहले वह रिंग में वापसी करेंगे।

अंडरटेकर

The Deadman is at #8.
कमाई

- 2.5 मिलियन डॉलर प्रो-रैसलिंग के सबसे फेमस सुपरस्टार अंडरटेकर इस लिस्ट में 8वें स्थान पर हैं। 2017 में उनकी कमाई 2.5 मिलियन डॉलर थी। 53 साल के होने के बावजूद अंडरटेकर रिंग में केवल एक बार दिखने से ही मिलियन डॉलर की कमाई कर लेते हैं। उम्मीद है कि अंडरटेकर इस साल भी कमाई करने के मामले में पीछे नहीं रहेंगे।

सैथ रॉलिंस

Monday Night Rollins at #6.
कमाई

- 2.7 मिलियन डॉलर 2017 में उपलब्धि- रैसलमेनिया 33 पर ट्रिपल एच को हराया, रॉ टैग टीम चैंपियन (अगस्त- नवंबर, दिसंबर- जनवरी 2018) 2.7 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ सैथ रॉलिंस इस लिस्ट में 7वें नंबर पर हैं। सैथ रॉलिंस WWE में फैंस के सबसे पसंदीदा रैसलर्स में से एक हैं।

रैंडी ऑर्टन

A 15-year veteran of the company.
कमाई

- 2.9 मिलियन डॉलर 2017 में उपलब्धि- WWE चैंपियन (अप्रैल-मई 2017) इस लिस्ट में रैंडी ऑर्टन 6वें नंबर हैं जिनकी साल 2017 में 2.9 मिलियन डॉलर कमाई थी। रैंडी ऑर्टन ने रैसलमेनिया 33 पर WWE चैंपियनशिप अपने नाम की थी। हालांकि वह मई में उन्होंने चैंपियनशिप गंवा दी थी। साल 2018 में उम्मीद है कि वह कमाई करने के मामले में पिछली बार के मुकाबले आगे रहेंगे।

ट्रिपल एच

The Game rounds out the top five.
कमाई

- 3.2 मिलियन डॉलर 2017 में उपलब्धि- 5 ऑन 5 मैच में जीत हासिल करने वाले टैग टीम का हिस्सा (रॉ) कमाई के मामले में ट्रिपल एच टॉप 5 में शामिल हैं। 3.2 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ ट्रिपल एच इस लिस्ट में पहले नंबर हैं। ट्रिपल एच WWE में रिंग परफॉर्म के अलावा लाइव इवेंट, WWE के लिए क्रिएटिव और टैलेंट के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट हैं। 14 बार के वर्ल्ड चैंपियन ट्रिपल एच साल 2018 में भी कमाई के मामले में आगे रहने वाले हैं।

एजे स्टाइल्स

Worth every penny.
कमाई

- 3.5 मिलियन डॉलर 2017 में उपलब्धि- यूनाइटेड स्टेट चैंपियन (जुलाई से अक्टूबर), WWE चैंपियन (नवंबर से वर्तमान तक) WWE के सबसे शानदार सुपरस्टार के रुप में एजे स्टाइल्स ने काफी कम समय में WWE में अपनी एक जगह बना ली है। साल 2017 की कमाई के हिसाब से वह इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। एजे स्टाइल्स ने हाल में ही रैसलमेनिया 34 पर शिंस्के नाकामुरा को हरा WWE चैंपियनशिप का सफलतापूर्वक बचाव किया है। उम्मीद है कि वह साल 2018 में कमाई के मामले में टॉप 5 में बने रहेंगे।

रोमन रेंस

The new face of WWE, BELIEVE THAT!
कमाई

- 4.3 मिलियन डॉलर 2017 में उपलब्धि- रैसलमेनिया 33 पर अंडरटेकर को हराया, इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन (नवंबर- जनवरी 2018) वर्तमान में WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार में से एक रोमन रेंस कमाई के मामले में भी काफी आगे हैं। 4.3 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ रोमन रेंस इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। रैसलमेनिया 33 पर रोमन रेंस ने अंडरटेकर को हरा कर सबको चौंका दिया था। वहीं रैसलमेनिया 34 पर ब्रॉक लैसनर के हाथों रोमन रेंस की हार हुई थी।

ब्रॉक लैसनर

Fell down a place from last year.

कमाई

- 6.5 मिलियन डॉलर 2017 में उपलब्धि- यूनिवर्सल चैंपियन (अप्रैल 2017 से वर्तमान) WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर पिछले साल रैसलमेनिया 33 से अभी तक यूनिवर्सल चैंपियन हैं। कमाई के मामले में ब्रॉक लैसनर 4.3 मिलियन डॉलर के साथ दूसरे नंबर पर हैं। ब्रॉक लैसनर WWE में पार्ट टाइमर के रुप में होने के बावजूद कमाई के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। रैसलमेनिया 34 पर ब्रॉक लैसनर ने सभी को चौंकाते हुए रोमन रेंस को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप का सफलतापूर्वक बचाव किया।

जॉन सीना

As the name suggests, he is The Franchise.
कमाई

- 10 मिलियन डॉलर 2017 में उपलब्धि- WWE चैंपियनशिप (जनवरी से फरवरी तक) कमाई के मामले में साल 2017 में सबसे पहले नंबर पर कोई और नहीं बल्कि WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार जॉन सीना है। पिछले कई सालों से WWE में सीना सबसे बड़े सुपरस्टार के रुप में बने हुए हैं। सीना WWE में एक बेबीफेस के रुप में नज़र आते हैं। बात करें 2017 की सीना के लिए रिंग में ये साल कुछ सही नहीं रहा। नो मर्सी पर रोमन रेंस के हाथों उन्हें हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इससे उनकी कमाई पर कोई असर नहीं पड़ा। उम्मीद है कि साल 2018 में भी वह कमाई के मामले में पहले नंबर पर बने रहेंगे। लेखक: सैगनिक मोंगा, अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications