ट्रिपल एच
- 3.2 मिलियन डॉलर 2017 में उपलब्धि- 5 ऑन 5 मैच में जीत हासिल करने वाले टैग टीम का हिस्सा (रॉ) कमाई के मामले में ट्रिपल एच टॉप 5 में शामिल हैं। 3.2 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ ट्रिपल एच इस लिस्ट में पहले नंबर हैं। ट्रिपल एच WWE में रिंग परफॉर्म के अलावा लाइव इवेंट, WWE के लिए क्रिएटिव और टैलेंट के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट हैं। 14 बार के वर्ल्ड चैंपियन ट्रिपल एच साल 2018 में भी कमाई के मामले में आगे रहने वाले हैं।
Edited by Staff Editor