#फाउडिंग फादर्स के रूप में डीएक्स

इस फोटो में हम देख सकते हैं कि डीएक्स के दोनों मेंबर ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स फाउडिंग फादर्स के रूप में नज़र आ रहे हैं। यह फोटो शूट 4 जुलाई के लिए किया गया था। इस फोटो में पीछे स्वतंत्रता की बेल भी दिखाई दे रही है। आपको बता दें कि 4 जुलाई को अमेरिका का स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है।__________________________________________________________________________
#डीएक्स से बीएसके की मुलाकात

द अंडरटेकर को WWE में लॉकर रूप में लीडर के रूप में जाना जाता है। कई फैंस शायद इस बात को नहीं जानते होंगे कि WWE में अंडरटेकर का बैकस्टेज एक ग्रुप था जिसे बोन स्ट्रीट क्रू (बीएसके) कहा जाता था। इस ग्रुप में अंडरटेकर के साथ पॉल बेयर, सेवियो वेगा, हेनरी गॉडविन, द गॉडफादर, ब्रायन एडम्स समेत कई सुपरस्टार थे।
इस फोटो में आप देख सकते हैं कि बीएसके के कई सदस्य डीएक्स (ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स) के साथ नज़र आ रहे हैं।