इंडिपेंडेंट रैसलिंग को कभी भी इतना महत्व नहीं दिया गया, जितना कि उसे आज के समय में दिया जा रहा हैं। उसे आज के समय में इतनी कवरेज भी नहीं मिल रही, जितनी इसे मिलनी चाहिए।
लेकिन इसके हार्डकोर फैंस और कछ टेक्निकल रैसलर्स के कारण, अब वक्त बदल गया हैं और इसमे मजबूती आई हैं, खासकर जबसे WWE की रेटिंग में गिरावट आई हैं।
द इंडीज, न्यू जापान और जितने भी और हैं , यह सब WWE के स्टाइल से अलग रैसलिंग कान्सैप्ट लाए हैं। इनके मैच काफी लंबे होते हैं और उसमे एक्शन की भी कोई कमी नहीं होती।
यह बात अलग हैं कि इंडिपेंडेंट रैसलर्स WWE सुपरस्टार्स की तरह फेमस नहीं होते, पर उनमे से कुछ काफी टैलेंटिड है और उसमे काफी सुधार भी आ सकता हैं, अगर उन्हें WWE में लाया जाए।
ऐसे ही कुछ नॉन-WWE रैसलर्स पर नज़र डालते हैं, जो WWE में जगह बना सकते हैं।
10- द यंग बक्स
मैट और निक जॉनसन दोनों इंडिपेंडेंट रैसलिंग में काफी प्रसिद्ध टैग टीम में से हैं, वो हर जगह जाकर रैसल करते हैं, ऑनर रिंग ऑफ(RHO) और PWG से लेकर वो न्यू जापान में बुलेट क्लब के मेम्बर्स भी हैं। उनके पास पीछे भी WWE में आने का मौका था, पर उन्होने वहा ना जाने का फ़ैसला किया, क्योंकि वो यहा पर वो टॉप स्टार्स में से हैं।
द बक्स जितनी जगह भी लड़े हैं, उन्होने हर जगह से चैंपियनशिप जीती हैं, जिसमे TNA में जनरेशन मी भी शामिल है। इसके अलावा वो पूर्व ROH टैग टीम चेंप, 4 बार IWGP जूनियर हैविवेट टैग टीम चैम्पियन। उसके अलावा वो इस समय नेवर ओपनवेट 6 मैन टैग टीम चैम्पियन हैं, केनी ओमेगा के साथ, इसके अलावा वो 2014 में ROH वर्ल्ड, PWG वर्ल्ड और IWGP जूनियर हैविवेट टैग टीम चैम्पियन थे।
द बक्स जहां भी जाते हैं, सब इनके फैंन बन जाते हैं। क्या हम कभी इन्हें WWE में देखेंगे? कभी न कभी यह दिन ज़रूर आएगा।