Ad
रिकोचेट एक कमप्लीट रैसलर हैं। उनकी गिनती यहाँ पर सबसे ज्यादा टैलेंटिड, फुर्तीले और हाइ-फ्लाइंग रैसलर्स में होती हैं। फिर चाहे वो न्यू जापान हो, ROH या फिर लूचा अंडरग्राउंड हो, रिकोचेट ने हर जगह अपना अव्वल गेम दिखाया हैं। रिकोचेट इस समय पूर्व WWE सुपरस्टार मैटसायडल के साथ IWGP जूनियर हैविवेट टैग टीम चैम्पियन हैं। इसके साथ ही वो न्यू जापान में हुए बेस्ट ऑफ सुपर जूनियर टूर्नामेंट के भी विनर रहे हैं। वो अपने करियर के इस पड़ाव पर है कि वो रिंग में ऐसा कुछ कर जाते है, जो कोई दूसरा सोच भी नहीं सकता। रिकोचेट का लूचा अंडरग्राउंड के तीसरे सीजन के बाद WWE से करार होने कि उम्मीद हैं। इनके टैलंट को देखते हुए यही लगता है, यह WWE में काफी सफल होंगे। लेखक- प्रत्ये घोष, अनुवादक- मयंक महता
Edited by Staff Editor