Ad
इस लिस्ट में जितने भी रैसलर्स हैं, उनमे से मैट सायडल ही इकलौते रैसलर हैं, जो WWE में पहले लड़ चुके हैं। वो WWE में ईवन बोर्न के तौर पर थे, लेकिन उनका वो अनुभव काफी खराब रहा। उसके बाद वो वापस ROH और न्यू जापान में लड़ने के लिए गए। उन्होने खुद को फिर से साबित किया। उन्होने वापस आकर रिचोचेट के साथ दोनों ने ROH और न्यू जापान में जोड़ी बनाई। इसके साथ ही वो इस समय IWGP जूनियर हैविवेट टैग टीम चैम्पियन भी हैं। इसके साथ में वो सिंगलस में भी आगे बड़े और वो ROH के मेन इवेंट में लड़ते नज़र आए, साथ ही में उन्होने 2016 में बेस्ट ऑफ सुपर जूनियर में भी हिस्सा लिया। लेकिन क्या मैट सायडल दोबारा WWE में वापसी कर पाएंगे? इस समय तो यह मुश्किल लग रहा हैं, अगर वो वापसी कर पाते हैं, तो इस बार वो अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे।
Edited by Staff Editor