Ad
काइल ओ रेल्ली रिंग ऑफ ऑनर में बड़े स्टार्स में से हैं। इसके साथ ही वो अपने टेक्निकल मूव्स के कारण और अपने लड़ने के अंदाज़ के कारण लगातार आगे बढ़ रहे हैं। उनका स्टाइल काफी अलग हैं, उनके स्टाइल में MMA और मैट रैसलिंग का मिश्रण मौजूद हैं, जो उन्हें NXT या WWE में यह तो सिंगल या फिर किसी टैग टीम पार्टनर के साथ सफल बना सकता हैं। ओ रेल्ली माइक के साथ भी अच्छा कर लेते हैं, लेकिन उनमे प्रतिभा की काफी कमी हैं, जो WWE प्रोमोस में उनके खिलाफ जा सकती हैं। यह कहा जाता हैं, अगर इन्हें WWE से बुलावा आता हैं, तो इन्हें यह मौका नहीं छोड़ना चाहिए और वहाँ जाकर सफल हो जाना चाहिए।
Edited by Staff Editor