Ad
जब बात आती है टेक्निकल रैसलिंग की तो जैक सैबर जूनियर आज के समय में वर्ल्ड के बेस्ट रैसलर हैं। वो 14 साल की उम्र से ट्रेनिंग कर रहे हैं और वो पूर्व NWA UK जूनियर हैविवेट चैम्पियन भी रहे है। वो इस साल ही WWE क्रूजवेट क्लासिक में लड़ने वाले हैं। वो 2014 और 2015 के रैसलिंग ऑबसर्वर ब्रायन डेनियलसन अवार्ड के विनर भी हैं। उनके मूव्स काफी शानदार है। वो अपने विरोधी को पहले होल्ड करते है, फिर उसको लोक में फसाकर उसे पिन कर देते हैं। उनका सबमिशन मूव भी काफी खतरनाक हैं, उन्होने उसे नाम दिया हैं, न्यू स्कूल आर्मब्रेकर, जिससे उन्होने इंडिपेंडेंट सीन के कई बड़े रैसलर्स को टैप आउट करवाया हैं। उनका एक पैर तो WWE में है ही, अब जैक सैबर जूनियर WWE के साथ फ्युचर के लिए करार करना चाहेंगे।
Edited by Staff Editor