द 'गोल्डेनस्टार' को शो स्टोपर भी बुलाया जाता हैं। उनका सामना रैसल किंगडम 9 में हुआ शिनसूके नाकामुरा से और यह मुक़ाबला उस इवेंट के एतेहासिक मैच में से एक है। वो अभी भी वर्ल्डवाइड फेमस नहीं हुए हैं, पर वो जापान में एक बड़े सितारे हैं और उनकी गिनती प्रो-रैसलर्स की दुनिया में बड़े स्टार्स में होती हैं। ल्बुशी तीन बार के IWGP जूनियर हैविवेट चैम्पियन के साथ,वो पूर्व बेस्ट ऑफ सुपर जूनियर के विनर भी हैं। काफी लंबे समय बाद इंजरी से वापसी करने वाले ल्बुशी ने आखिरकार अपनी लय प्राप्त कर ही ली और हाल ही में वो न्यू जापान प्रो रैसलिंग के साथ भी जुड़े हुए हैं। यह उम्मीद की जा रही हैं कि कोटा ल्बुशी इस साल होने वाले WWE क्रूजवेट क्लासिक में भी हिस्सा लेंगे। साथ ही में यह रूमर्स भी आए थे कि उन्होने NXT के साथ करार कर लिया है, लेकिन इस पर किसी की भी कोई पुष्टि नहीं आई हैं। इबुशी में वो सब सारी काबिलियत हैं कि वो ना सिर्फ NXT में एक बड़े सितारे बन सकते हैं, बल्कि मेन रोस्टर में भी सफल हो सकते हैं।