Ad
यह जापानी रैसलिंग के आज के समय के सबसे अच्छे स्टार्स में से हैं। 27 साल की उम्र में ही इनके रैसलिंग करियर को 8 साल हो गए। 2015 में यह 3 बार के IWGP वर्ल्ड हैविवेट चैम्पियन बने और इसके साथ ही इन्होने हेडलाइन किया रैसल किंगडम 10 में वो भी हिरोशी तानाहाशि के साथ। ऑकड़ा उन रैसलर्स में से हैं, जो रिंग में चीज़ें आसान बना देते हैं। लेजेंड जिम रॉस की मानें तो इनकी ड्रॉपकिक आज के समय में सबसे अच्छी हैं। हालांकि ऑकड़ा ने इस बात से लगातार मना किया है कि वो जापान छोड़कर WWE जाने वाले हैं। अगर आगे ऑकड़ा WWE जाने का फैसला करते हैं तो इनके जैसे कई स्टार्स शिनसूके नाकामुरा और अस्का की तरह , विंस मैकमैहन इन्हें भी बड़ा स्टार बना सकते हैं।
Edited by Staff Editor