Ad
विल ओस्प्रिए जो अपने उड़ती हुई मूव्स के लिए जाने जाते हैं। ओस्प्रिए आज के समय में सबसे रोमांचक स्टार हैं। उन्होने डिंगी जिम्स से लेकर PWG से रिंग ऑफ ऑनर और अब न्यू जापान में हर जगह रैसल कर चुके हैं। जबसे उन्होने न्यू जापान में अपना करियर शुरू किया हैं, ओस्पृए ने कुछ शानदार प्रदर्शन से सबका दिल जीता हैं। खासकर जो मुक़ाबला उनका रिकोचेट के साथ हुआ, या फिर उनका पहला मैच जो कुशीदा के साथ था। उनके उड़ते हुए मूव्स उनको खास बनाते हैं। विल ओस्प्रिए 2016 बेस्ट ऑफ सुपर जूनियर टूर्नामेंट के भी विनर हैं।
Edited by Staff Editor