2016 केनी ओमेगा के करियर के शानदार रहा हैं। इस समय वो IWGP इंटरकॉन्टिनेन्टल चैम्पियन और यंग बक्स के साथ नेवर ओपनवेट 6 मैन टैग चैम्पियन भी हैं। 2016 में ही केनी ओमेगा ने एजे स्टाइल्स को हराकर बुलेट क्लब के लीडर बने। वो न्यू जापान में पहली बार होने वाले लैडर मैच में हिरोशी तानाहाशि से भिड़ने वाले थे, लेकिन वो चोटिल हो गए। उनके पास आज के हिसाब से सारे मूव्स हैं। वो टेक्निकली साउंड है, उनके पास ताकत मौजूद हैं, किक, सुपलेक्स और वो हवा में जंप करकर भी हमला कर सकते हैं। उनका फिनिशिंग मूव काफी खतरनाक हैं, उसका नाम हैं वन विंग्ड एंगल। ओमेगा जो कि पहले भी WWE डेव्लपमेंट सिस्टम का हिस्सा रेह चुके हैं। उन्होने हाल ही में कहा था कि उनका WWE में आने का कोई प्लान नहीं हैं। लेकिन जिस तरह कि काबिलियत उनके पास हैं, वो WWE में तहलका मचा सकते हैं और उनमे मेन इवेंट प्लेयर बनने के सारे गुण मौजूद हैं।