# 1 बुकर टी आपके लिए आ रहा है!
Ad
Ad
आप सभी जानते थे कि इस बात का जिक्र यहां जरूर होगा। 1997 के स्प्रिंग स्टम्पेड में, बूकर टी को स्टेवी रे, लेक्स लुगर और द जायंट के साथ एक फोर कार्नर मैच लड़ना था। उनका प्री मैच प्रोमो बेहद शानदार तरीके से शुरू हुआ लेकिन अंत में वो अपनी ही धुन में कहते चले गए कि हल्क होगन निगा, हम आपके लिए आ रहे हैं। तुरंत ही इस बात का एहसास होते ही उन्होंने अपना माथा पकड़ लिया कि वे नेशनल टेलीवजन पर हल्क होगन का नाम लेने के साथ रंगभेदी अपशब्द (निगा) बोल गए। यह बहुत ख़राब था।
लेखक - जैक केपेडोना, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव
Ad
Ad
Edited by Staff Editor