#1 ब्रॉक लैसनर और कर्ट एंगल के बीच शूट फाइट
Ad
लैसनर के शुरुआती दिनों में कर्ट एंगल के साथ उनके काफी फिउड्स हुए। रैसलमेनिया XIX पर दोनों की भिड़ंत WWE चैंपियनशिप के लिए हुई। लेकिन दोनों बेहद ही करीबी दोस्त हैं और अक्सर साथ मे सफर किया करते थे। एक समय पर दोनों के बीच शूट रैसलिंग मैच भी हुआ था। लम्बे समय तक ये बस एक अफवाह थी लेकिन 2015 में एंगल ने खुद इसे स्वीकार किया। एक बार बैकस्टेज दोनों के बीच रैसलिंग फाइट हुई जिसमें ओलंपिक पदक विजेता कर्ट एंगल की जीत हुई। लेखक: जोश, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor