#9 UFC में अंडरटेकर
Ad
ब्रॉक लैसनर UFC में बेहद कामयाब रहे थे। वहां वो हैवीवेट चैंपियन रह चुके हैं। लेकिन लैसनर का MMA में रिकॉर्ड 100% नहीं रहा। कैन वेलास्केज़ के हाथों उन्हें हार मिली और उस मैच को देखने अंडरटेकर रिंगसाइड में मौजूद थे। लैसनर वापस लौटते हुए डैडमैन के पास से गुजरे और दोनों के बीच छोटी बातचीत हुई। शायद अंडरटेकर ने लैसनर को WWE में वापस लौटकर उनकी रैसलमेनिया स्ट्रीक तोड़ने के लिए कहा हो।
Edited by Staff Editor