#6 वापसी करते हुए अपनी भड़ास निकालना
Ad
आठ साल के बाद रैसलमेनिया XXVIII की अगली रात ब्रॉक लैसनर ने वापसी की। WWE ने लैसनर की वापसी को सभी से छुपाए रखने की कोशिश की लेकिन दर्शक समझदार थे और लैसनर की एंट्री के पहले ही उनकी चैंट्स करने लगे थे। 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन, बीस्ट के पहले शिकार थे और उनका मैच एक्सट्रीम रूल्स पर हुआ। मैच में लैसनर की जीत हुई लेकिन जैसा वो चाहते थे वैसी जीत उनकी नहीं हुई। मैच के बाद सीना को स्ट्रेचर पर ले जाया जा रहा था लेकिन जाने के पहले वो रैम्प पर उतरें और एक प्रोमो दिया। इसपर लैसनर काफी भड़क गए और बैकस्टेज अपना ग़ुस्सा निकाला।
Edited by Staff Editor