#5 पेनकिलर्स का आदि होना
Ad
UFC से वापस लौटने के बाद साल 2016 में ब्रॉक लैसनर का मार्क हंट से दोबारा फाइट हुआ जिसे लेकर काफी विवाद छिड़ा। इस मैच को जीतने और अपनी फुर्ती बढ़ाने के लिए लैसनर किसी तरह का ड्रग लिया करते थे। बाद में पता चला कि लैसनर को ड्रग्स की समस्या थी लेकिन PED वाले ड्रग्स से वो दूर थे। WWE पहली बार छोड़ने के बाद उन्हें पता चला कि वो इस समस्या में गहरे दुबे हुए हैं। उस समय लैसनर पेनकिलर्स के साथ एक बोटल वोडका पी जाते थे।
Edited by Staff Editor