#2 NFL खिलाड़ी को सुप्लेक्स देना
Ad
ब्रॉक लैसनर का NFL से लगाव सभी जानते हैं। यहां पर करियर बनाने के लिए उन्होंने प्रोफेशनल रैसलिंग छोड़ दी लेकिन उसमें वो कामयाब नहीं हुए लेकिन फिर भी प्री सीजन मैच खेलने जाते हैं। कैनसस सिटी चीफ्स के खिलाफ एक मैच में किसी विरोधी खिलाड़ी ने लैसनर के साथी खिलाड़ी के बारे में कुछ बुरा कहा जिसपर लैसनर भड़क गए और बीस्ट जाग गया। फिर उन्होंने उस खिलाड़ी को सुप्लेक्स सिटी की सैर करवाई। ये कोई बनावटी कहानी नहीं है बल्कि इसकी तस्वीरें हैं।
Edited by Staff Editor