प्रोफेशनल रैसलिंग की दुनिया मे स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट के नाम पर रैसलर्स अक्सर ब्लेड का इस्तेमाल करते दिखते हैं। मैच में खून दिखाने के लिए रैसलर्स अपने शरीर पर या फिर विरोधी रैसलर के शरीर पर हल्का का घाव कर देते हैं। US और कनाडा में ये तरीका बेहद लोकप्रिय है।
WWE में ये काम काफी समय से चला आ रहा। हालांकि आज इसमें थोड़ी कमी आई है लेकिन एक समय था जब मैच के दौरान खून बहाने के लिए रैसलर्स ब्लेड का काफी इस्तेमाल किया करते थे।
यहां पर हम ऐसी ही 10 ब्लेड जॉब का जिक्र करेंगे जिसे अगर आज किया जाता तो वो रैसलर सस्पेंड हो सकता था।
#10 रैसलमेनिया 13 में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन का ब्लेड जॉब
1 / 10
NEXT
Published 25 Oct 2017, 17:23 IST