WWE में मैच के दौरान ब्लेड इस्तेमाल करने की 10 घटनाएं

07-55-28-d27f3-1508729139-500

प्रोफेशनल रैसलिंग की दुनिया मे स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट के नाम पर रैसलर्स अक्सर ब्लेड का इस्तेमाल करते दिखते हैं। मैच में खून दिखाने के लिए रैसलर्स अपने शरीर पर या फिर विरोधी रैसलर के शरीर पर हल्का का घाव कर देते हैं। US और कनाडा में ये तरीका बेहद लोकप्रिय है। WWE में ये काम काफी समय से चला आ रहा। हालांकि आज इसमें थोड़ी कमी आई है लेकिन एक समय था जब मैच के दौरान खून बहाने के लिए रैसलर्स ब्लेड का काफी इस्तेमाल किया करते थे। यहां पर हम ऐसी ही 10 ब्लेड जॉब का जिक्र करेंगे जिसे अगर आज किया जाता तो वो रैसलर सस्पेंड हो सकता था।

#10 रैसलमेनिया 13 में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन का ब्लेड जॉब

रैसलमेनिया के इतिहास का एक खास लम्हा है जब स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन, ब्रेट हार्ट के शार्पशूटर से बचने के लिए चिल्ला रहे थे और उनका चेहरा खून से भर गया था। उसके पहले तक मैच में खून का इतना इस्तेमाल नहीं किया जाता था और इसमें खून देखकर दर्शक इस मैच से पूरी तरह जुड़ गए। मैच का मजेदार लम्हा ये था जब ऑस्टिन ने शार्पशूटर पर टैप आउट करने से इंकार कर दिया। इसके बाद हमे डबल टर्न देखने मिला जहां दर्शक ब्रेट हार्ट से नफरत करने लगे और वहीं स्टीव ऑस्टिन से वो प्यार करने लगे।

#9 शॉन माइकल्स बनाम ट्रिपल एच - रॉयल रम्बल 2004

07-55-04-c3178-1508729040-500

रैसलिंग मैच में खून बहने के बाद उसका ड्रामा बढ़ जाता है। लेकिन जब दोनों रैसलर्स का खून बहे तो सभी दर्शक पागल हो सकते हैं। ऐसा ही कुछ साल 2004 में शॉन माइकल्स और ट्रिपल एच के बीच हुआ। एनाउंस टेबल से गिरते हुए शॉन माइकल्स का खून पहले बहा, वहीं फिर स्टील चेयर से मार खाने के बाद HHH का खून भी बहा। मैच के अंत तक दोनों का चेहरा खून से भर चुका था।

#8 टैबू ट्यूसडे पर रिक फ्लेयर 2005

07-55-34-0f08e-1508729200-500

रिक फ्लेयर को प्रो रैसलिंग के महान रैसलर्स में से एक गिना जाता है। उनकी स्टोरीलाइन कमाल की हुआ करती थी। वो अक्सर ब्लेड का इस्तेमाल किया करते थे। टैबू ट्यूसडे पर उनका सामना ट्रिपल एच से था और जब उन्हें स्टील चेयर पर फेंका गया तब उन्होंने हेयरलाइन के ऊपर ब्लेड मार लिया। घाव गहरा था और जल्द ही उनका काफी खून बह गया।

#7 ग्रेट अमेरिकन बैश पर शॉन माइकल्स बनाम क्रिस जैरिको 2008

07-55-51-34c09-1508728907-500

इस घटना के बाद WWE में ब्लेड का इस्तेमाल प्रतिबंधित कर दिया गया। शॉन माइकल्स ने यहां पर ब्लेड का इतना सही इस्तेमाल किया कि उनका पूरा चेहरा खून से भर गया। केवल इतना ही नहीं क्रिस जैरिको के हाथों में भी माइकल्स का ढेर सारा खून लग गया।

#6 जजमेन्ट डे पर जॉन सीना 2005

07-56-16-1123a-1508728702-500

जॉन सीना को साफ रैसलिंग और सम्मान के लिए जाना जाता है। WWE के अनुसार वो खून खराबा नहीं करते। जी हां, एक लम्हा है जब जॉन सीना का खून बहा। WWE चैंपियनशिप के लिए जॉन सीना और JBL के बीच आई क्विट मैच हुआ और स्टील चेयर से मार खाने के बाद सीना के सिर से खून बहने लगा। सिर से लेकर उनकी छाती तक खून ही खून था। आज के स्टोरीलाइन में कंपनी अपने फेस रैसलर्स का खून बहने नहीं देती।

#5 द अंडरटेकर, नो मर्सी 2002

07-56-36-000e4-1508728644-500

द अंडरटेकर को खून बहाने के लिए नहीं जाना जाता। इसलिए जब उन्होंने इसका पहली बार इस्तेमाल किया तब उन्होंने गहरा घाव कर लिया। HIAC मैच में टेकर का सामना ब्रॉक लैसनर से था और स्टील स्टेप्स से टकराने के बाद डेडमैन का खून बहने लगा। उनके सिर से खून की धार बहने लगी थी। ये इतना गहरा था कि टेकर की रिकॉर्डिंग कर रहे कैमरेमैन के लेंस पर भी खून जा लगा। देखने मे टेकर का ये ब्लेड जॉब खतरनाक था।

#4 फ्रेडी ब्लैसी बनाम रिक्कडोज़न - जुलाई 25, 1962

07-56-52-1d691-1508728580-500

इस मैच के ज्यादा कॉपीज़ मौजूद नहीं हैं। लेकिन अगर किसी ने फ्रेडी ब्लैसी बनाम रिक्कडोज़न के मैच के ब्लेड जॉब का क्लिप देखा तो वो भी इन रैसलर्स को बाहर करने की वकालत करेगा। अपने दिनों में फ्रेडी ब्लैसी हील विदेशी रैसलर हुआ करते थे। उस समय उनका फिउड रिक्कडोज़न से चल रहा था और अपनी मूव को खतरनाक करने के लिए उन्होंने मैच के पहले दांत फाइल किये और उन्हें देखकर मैच में ऐसा लगा कि वो सच मे रिक्कडोज़न को काट लेंगे। यहां पर ब्लेड का इस्तेमाल किया गया लेकिन दिखने में ऐसा लगा कि वो एक वैम्पायर हैं।

#3 'द मुता स्केल'

07-57-10-edba7-1508728470-500

जब भी दर्शक किसी खून खराबे से भरे मैच की बात करते हैं तो उसे 'द मुता स्केल' पर आंका जाता है। इसे हिरोशी हसे और केजी 'द ग्रेट मुता' के बीच हुए नवंबर 22, 1992 को एक खतरनाक मैच के आधार पर आंका जाता है। इसमें हसे ने किसी चीज़ से मुता पर हमला किया और फिर कट इतना ज्यादा गहरा हो गया कि उनके सिर से खून बहने लगा और जल्द ही उनका सिर, गर्दन, छाती और पैंट में खून भर गया।

#2 जजमेंट डे 2004 पर एडी गुरेरो का बदनाम ब्लेडजॉब

07-53-25-95a42-1508729089-500

ये शायद से मॉडर्न हिस्ट्री का सबसे ज्यादा खून से भरा मैच है। JBL के हाथों स्टील चेयर से वार के बाद एडी गुरेरो का सिर खून से भर गया। लेकिन इसी बीच उन्होंने अपने आप पर गहरा घाव कर लिया और उनका काफी खून बहने लगा। कुछ ही समय मे उनके सिर से खून की धार बहने लगी और जल्द ही सफेद मैट लाल हो गया। ये एक बेहद ही खतरनाक मूव था।

#1 द मास ट्रांजिट इंसिडेंट

15-23-32-02d1f-1508728392-500

इस घटना की ज्यादा तस्वीरें नहीं हैं। आज के सुपरस्टार्स अगर ये काम करते तो उन्हें कंपनी से जल्द ही निकाल दिया जाता। एरिक "मास ट्रांजिट" कुलस का मैच न्यू जैक और मुस्तफा साइड से था, हालांकि वो एक रैसलर के रूप में ट्रैन नही थे। वहीं न्यू जैक भी खतरनाक रैसलर थे। उनके फाइट में मास ट्रांजिट का काफी खून बहा और वो बाद में बेहोश हो गए। लेखक: एलेक्स, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी