#9 शॉन माइकल्स बनाम ट्रिपल एच - रॉयल रम्बल 2004
Ad
रैसलिंग मैच में खून बहने के बाद उसका ड्रामा बढ़ जाता है। लेकिन जब दोनों रैसलर्स का खून बहे तो सभी दर्शक पागल हो सकते हैं। ऐसा ही कुछ साल 2004 में शॉन माइकल्स और ट्रिपल एच के बीच हुआ। एनाउंस टेबल से गिरते हुए शॉन माइकल्स का खून पहले बहा, वहीं फिर स्टील चेयर से मार खाने के बाद HHH का खून भी बहा। मैच के अंत तक दोनों का चेहरा खून से भर चुका था।
Edited by Staff Editor