#8 टैबू ट्यूसडे पर रिक फ्लेयर 2005
Ad
रिक फ्लेयर को प्रो रैसलिंग के महान रैसलर्स में से एक गिना जाता है। उनकी स्टोरीलाइन कमाल की हुआ करती थी। वो अक्सर ब्लेड का इस्तेमाल किया करते थे। टैबू ट्यूसडे पर उनका सामना ट्रिपल एच से था और जब उन्हें स्टील चेयर पर फेंका गया तब उन्होंने हेयरलाइन के ऊपर ब्लेड मार लिया। घाव गहरा था और जल्द ही उनका काफी खून बह गया।
Edited by Staff Editor