#6 जजमेन्ट डे पर जॉन सीना 2005
Ad
जॉन सीना को साफ रैसलिंग और सम्मान के लिए जाना जाता है। WWE के अनुसार वो खून खराबा नहीं करते। जी हां, एक लम्हा है जब जॉन सीना का खून बहा। WWE चैंपियनशिप के लिए जॉन सीना और JBL के बीच आई क्विट मैच हुआ और स्टील चेयर से मार खाने के बाद सीना के सिर से खून बहने लगा। सिर से लेकर उनकी छाती तक खून ही खून था। आज के स्टोरीलाइन में कंपनी अपने फेस रैसलर्स का खून बहने नहीं देती।
Edited by Staff Editor