#5 द अंडरटेकर, नो मर्सी 2002
Ad
द अंडरटेकर को खून बहाने के लिए नहीं जाना जाता। इसलिए जब उन्होंने इसका पहली बार इस्तेमाल किया तब उन्होंने गहरा घाव कर लिया। HIAC मैच में टेकर का सामना ब्रॉक लैसनर से था और स्टील स्टेप्स से टकराने के बाद डेडमैन का खून बहने लगा। उनके सिर से खून की धार बहने लगी थी। ये इतना गहरा था कि टेकर की रिकॉर्डिंग कर रहे कैमरेमैन के लेंस पर भी खून जा लगा। देखने मे टेकर का ये ब्लेड जॉब खतरनाक था।
Edited by Staff Editor