#4 फ्रेडी ब्लैसी बनाम रिक्कडोज़न - जुलाई 25, 1962
Ad
इस मैच के ज्यादा कॉपीज़ मौजूद नहीं हैं। लेकिन अगर किसी ने फ्रेडी ब्लैसी बनाम रिक्कडोज़न के मैच के ब्लेड जॉब का क्लिप देखा तो वो भी इन रैसलर्स को बाहर करने की वकालत करेगा। अपने दिनों में फ्रेडी ब्लैसी हील विदेशी रैसलर हुआ करते थे। उस समय उनका फिउड रिक्कडोज़न से चल रहा था और अपनी मूव को खतरनाक करने के लिए उन्होंने मैच के पहले दांत फाइल किये और उन्हें देखकर मैच में ऐसा लगा कि वो सच मे रिक्कडोज़न को काट लेंगे। यहां पर ब्लेड का इस्तेमाल किया गया लेकिन दिखने में ऐसा लगा कि वो एक वैम्पायर हैं।
Edited by Staff Editor