#2 जजमेंट डे 2004 पर एडी गुरेरो का बदनाम ब्लेडजॉब
Ad
ये शायद से मॉडर्न हिस्ट्री का सबसे ज्यादा खून से भरा मैच है। JBL के हाथों स्टील चेयर से वार के बाद एडी गुरेरो का सिर खून से भर गया। लेकिन इसी बीच उन्होंने अपने आप पर गहरा घाव कर लिया और उनका काफी खून बहने लगा। कुछ ही समय मे उनके सिर से खून की धार बहने लगी और जल्द ही सफेद मैट लाल हो गया। ये एक बेहद ही खतरनाक मूव था।
Edited by Staff Editor