जॉन सीना VS ब्रॉक लैसनर - एक्सट्रीम रूल्स 2012
Ad
Ad
रैसलमेनिया 28 में ब्रॉक लैसनर की जब वापसी हुई तब सबको पता चल गया था कि वो बीस्ट का दूसरा रूप देखेंगे। वो MMA की ट्रेनिंग कर के आये थे और किसी भी रैसलर की गंभीर रूप से धुनाई रखने की काबिलयत रखते थे। और उनके पहले पीपीवी मैच में जॉन सीना के खिलाफ भी ऐसा ही हुआ। दोनों ही ने एक दूसरे की जमकर धुनाई की और इस मैच को देखना कई बार काफी मुश्किल हो जाता था। अंत में जॉन सीना ने जीत हासिल की।
Edited by Staff Editor