रैंडी ऑर्टन VS ब्रॉक लैसनर - समरस्लैम 2016
Ad
रैंडी ऑर्टन VS ब्रॉक लैसनर के मैच को होने में 15 साल लगे। हालांकि दोनों एक दूसरे से पहले भी भिड़ चुके थे, लेकिन 15 साल काफी लम्बा वक्त होता है और दोनों ही रिंग के अंदर और बाहर सुपरस्टार बन चुके थे। WWE के फैंस को अंदाज़ा थी कि ब्रॉक मुकाबला जीत जाएंगे, लेकिन सभी को एक रोमांचक मैच होने की उम्मीद थी। लेकिन यह पूरी तरह एकतरफा मुकाबला हुआ और लैसनर ने अपने कोहनी से रैंडी का सर फाड़ दिया।
Edited by Staff Editor