कर्ट एंगल VS शेन मैकमैहन - किंग ऑफ़ द रिंग 2001
Ad
Ad
जो भी व्यक्ति कहता है कि शेन मैकमैहन अच्छे रैसलर नहीं है, वो गलत हैं। शेन मैकमैहन को कभी भी फिजिकल बॉडी की जरुरत नहीं पड़ी क्योंकि वे अपनी हाई रिस्क टेकिंग एबिलिटी से सबको चौंका देते थे। किंग ऑफ़ द रिंग 2001 में भी कुछ ऐसा ही हुआ, जब उन्होंने कर्ट एंगल को शुगर ग्लास में सुप्लेस मारा। हालांकि बाद में पात चला वो असली कांच था और मैकमैहन की बॉडी ने सीधा कंक्रीट में इस मूव का इम्पैक्ट लिया।
Edited by Staff Editor