Ad
आज के आंकड़े के अनुसार कुल 147 महिला और पुरुष, WWE के हॉल ऑफ़ फेम का हिस्सा है। लेकिन WWE की वेबसाइट से दो हॉल ऑफ़ फेम रैसलर्स का नाम निकला जा चूका है। वे दो रैसलर्स हैं, हल्क हॉगन और जिमी 'सुपरफ्लाई' स्नूका। हम सब हल्क हॉगन और गौकर स्कैंडल के बारे में जानते हैं। उस एपिसोड के समय हल्क हॉगन ने नस्लीय टिप्पणी की थी और इस वजह से उनका नाम रैसलिंग इतिहास से हटा दिया गया है। जिम्मी स्नूका पर हत्या के आरोप हैं और इस वजह से उनका नाम लेजेंड के नामों में से हटा दिया गया है। लेखक: रिजु डासगुप्ता, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor