Ad
बॉब हॉली ने कहा,"हॉल ऑफ़ फेम में सच्चाई लेकर आओ। लेकिन आप इसे ध्यान से देखेंगे तो मालूम होगा की इसमें राजनीती हो रही है। यहाँ पर वे अपने जान पहचान और करीबियों को पहले शामिल करना चाहते हैं।” इसके उल्ट, माचो मैन रैंडी सैवेज (जिनपर स्टेफ़नी मैकमैहन के साथ शारीरिक संबंध होने की अफवाह थी), द अल्टीमेट वारियर (जिनकी विंस से कभी नहीं बनती थी) और चाइना (जिन्हें ट्रिपल एच से धोखा मिला) इन सभी स्टार्स को नज़रअंदाज़ किया गया है (हालांकि अभी चाइना को हॉल ऑफ़ फेम में जगह मिली है)। ऐसा इसलिए है क्योंकि जहाँ बाकि खेलों में हॉल ऑफ़ फेमर का चयन सही प्रक्रिया से होता है, जबकि WWE में ये तो पारिवारिक मामला है और इसकी कहानी मैकमैहन परिवार के आसपास भटकती है।
Edited by Staff Editor