Ad
वैसे ये WWE है और यहाँ पर हर मोड़ पर नियम बदलते हैं। लेकिन अभी तक WWE ने मौजूदा रैसलर्स को हॉल ऑफ़ फेम में जगह नहीं दी है। इसलिए द रॉक, केन, अंडरटेकर, ट्रिपल एच जैसे स्टार्स को अभी तक हॉल ऑफ़ फेम में जगह नहीं मिली है। हालांकि ये नियम पत्थर की लकीर नहीं है। हल्क हॉगन और रिक फ्लेयर जैसे रैसलर्स जो अभी भी शो पर दिखाई देते हैं, उन्हें इसमें जगह दी जा चुकी है।
Edited by Staff Editor