Ad
ये सुनने में थोड़ा अजीब है, लेकिन WWE की हॉल ऑफ़ फेम केवल WWE तक सिमित नहीं है। इसमें सभी प्रोमोशन्स के सभी रैसलिंग शामिल है। स्टिंग जो मंडे नाईट वॉर के ज्यादातर समय WCW में रहे और साल 2015 में WWE के लिए केवल 4 मैच खेले उन्हें भी इस साल इसमें जगह दी गयी। अंतोनियो इनोकी, जापानी रैसलिंग लेजेंड ने बिना WWE के किसी मैच में हिस्सा लिए हॉल ऑफ़ फेम में जगह बनाई। इसके उल्ट WWE के ऐसे कई स्टार्स हैं, जिन्हें WWE के हॉल ऑफ़ फेम में जगह नहीं मिली है। WWE की ये बात समझ नहीं आती।
Edited by Staff Editor