इस लिस्ट में जैज़ सबसे कम आंके जानेवाली रैसलर हैं। वो एथेलीटिक थी, उनमें तेज़ी थी और तकनिकी रूप से अच्छा काम करती थी। अपने आप को किसी भी रूप में ढालने की उनमें काबिलियत थी। जैज़ की शुरुआत हार्डकोर ECW से हुई। वो ऐसी रैसलर थी जिनसे सभी डरते थे। WWE से जुड़ने के बाद उन्हें वो मंच मिला जिसपर वो अपनी पूरी क्षमता से काम कर सकें। उस समय की लिटा, ट्रिश स्ट्रेटस जैसे महिला रैसलर्स के साथ उनका अच्छे बाउट किये। रैसलमेनिया X8 पर ट्रिपल थ्रेट मैच में उन्होंने लिटा और ट्रिश स्ट्रेटस के खिलाफ अपना ख़िताब बचाया था। जैज़ आज भी रैसलिंग करती हैं और मौजूदा NWA वर्ल्ड विमेंस चैंपियन हैं।
Edited by Staff Editor