Ad
जी हाँ, मिशेल मैक्कूल केवल द अंडरटेकर की पत्नी नहीं, बल्कि उससे अधिक हैं। वो रिंग में रैसलिंग कर चुकी हैं और चार ख़िताब भी जीत चुकी हैं। साल 2004 की गर्मियों में उन्होंने रॉ डिवास सर्च में हिस्सा लिया जहाँ उन्हें सातवां स्थान मिला। भले ही वहां उनकी जीत नहीं हुई, लेकिन WWE ने उनमें प्रतिभा देखी और उन्हें करार दे दिया। ट्रेनिंग के बाद मिशेल मैक्कूल ने 2004 के स्मैकडाउन पे मुख्य रोस्टर डेब्यू किया। साल 2008 मे महिला स्टार्स को डिवास कहा जाने लगा। पहला डिवास ख़िताब जीतने के लिए उन्होंने नटालिया को मात दी। अपने करियर के अंत तक मिशेल मैक्कूल दो बार डिवास चैंपियन और एक बार विमेंस चैंपियन बन चुकी थी।
Edited by Staff Editor