WrestleMania 33 के मेन इवेंट में होने वाले 10 संभावित मैच

stylesbalor-1484763015-800

रैसलमेनिया 33 का सीजन बड़ी ही तेजी से आ रहा है, जैसे-जैसे रैसलमेनिया का समय नजदीक आता जा रहा है। संभवत फैंस ने भी इसके बारे में सोचना शुरु कर दिया है, और ये आशा है कि हम उस शो पर होने वाले संभावित मैच के गवाह बन सकते है। सेलिब्रिटी स्टार से लेकर पार्ट-टाइमर तक की इसमें फ्यू़ड देखी जाएगी, आप जरा भी अंदाजा नहीं लगा सकते कि इस बड़े भव्य मंच पर क्या होगा। आपको बता दे कि रॉयल रंबल के बाद रैसलमेनिया 33 का समय भी नजदीक आ रहा है, और वैसे-वैसे फैंस की धड़कनें भी तेज होती जा रही हैं। फैंस को इस बात का इंतजार है कि रैसलमेनिया में उनके फेवरेट रैसलर का मुकाबला किस रैसलर से होगा। और जैसा कि हम सभी जानते है कि अभी तक रैसलमेनिया को लेकर सिर्फ अटकलें ही लगाई जा रही है। अंजादा लगाया गया है कि इस साल की रैसलमेनिया काफी दमदार और यादगार होने वाली है ,इतना ही नहीं ये इतिहास की सबसे बेहतरीन रैसलमेनिया में से एक होगी। इस मेन इवेंट में काफी अच्छे मैचों के साथ फैंस के ड्रीम मैच देखने को मिल सकते हैं। वहीं WWE यूनिवर्स भी इस इवेंट के लिए उत्साहित है। जैसा कि पिछले दो हफ्तो से हम रॉयल रंबल की ओर बढ़ रहे हैं, लेकिन वहा पर होने वाली फ्यूड के बारे में स्थिति साफ होना अभी बाकी हैं, हमे जरा भा अंदाजा नही है कि रैसलमेनिया के आखिरी मैच में कौन सा सुपरस्टार शामिल होगा, जिसके कारण संभावित फ्यूड के बारे चर्चाएं होना शुरु हो गई है, और ये बड़ा दिलचस्प होगा कि, कौन इस 30 मेन के होने वाले रंबल पर जीत हासिल करेगा। एक नज़र डालते है रैसलमेनिया 33 के मेन इवेंट में होने वाले 10 संभावित मैचों पर: #10 एजे स्टाइल्स Vs फिन बैलर अगर आपने इस मैच के लिए हमारी फैंटसी बुकिंग पढ़ी होगी, तो शायद आप ये अच्छी तरह से जानते होगें कि इस स्टोरीलाइन को बनाने के लिए कितनी क्षमता की जरुरत होगी। इसमें कोई दोहराई नहीं है कि दोनों पूर्व बुलेट क्लब के लीडर के बीच होने वाला मैच कितना लोकप्रिय होगा। एक स्टोरीलाइन उनके चारों तरफ घूम रही है, और ये साबित करने के लिए कि दोनों में कौन एक दूसरे से बेहतर है, और ये कहते हुए कि वो दोनों इसे खत्म करने के लिए एक कोल्ड वार चाहते है। लेकिन आपको बताना चाहेंगे कि ये फ्यूड तभी संभव होगी जब फिन पूरी तरह से फिट होकर स्मैकडाउन पर वापसी करें। एजे स्टाइल्स वास्तव में बैलर को एक नए स्तर तक ला सकते हैं, और जबकि वो दोनों अलग-अलग ब्रांड पर है। वहां वो कई तरीको से काम कर रहे हैं। फिन के चोट के बाद वापसी के बाद उनके लिए ये सुर्खियों में आने का अच्छा मौका सकता है, और उनके जापान के लोकल फैंस आरला़डो में होने वाले इस दोनों "इंडी" टैलेंट के बीच मैच का गवाह बन सकते है। अगर आप इन्हें इस ग्रेैंड स्टेज पर 20 से 25 मिनट देंगे तो निश्चित ही इस स्टेज का माहौल बहुत शानदार और मजेदार हो जाएगा। अगर आप उत्साह, जोश और इतिहास बनते देखना चाहते है तो ये मैच फिर आपके लिए है। #9 केविन ओवंस Vs सैमी जैन owenszayn-1484762983-800 क्या वास्तव में, हम इस मैच को देखने के लिए व्याकुल हुए जा रहे हैं ? केविन ओवंस Vs सैमी जैन की फ्यू़ड प्रोफेशन रैसलिंग के अंतिम दशक की सबसे शानदार फ्यूड में से एक हैं, और अभी भी ये कहीं खत्म होती नहीं दिख रही हैं। जैसा की हम रॉयल रंबल मैच के दृष्टिकोण के रूप में देख रहे है कि, इनके बीच प्रतियोगिता की दिशा में निर्माण करने के लिए कोई भी समस्या नहीं होनी चाहिए। अगर आप के पास सैमी सभी बाधाओं को पार पाने में और बेटल रॉयल को जीत लेते है ,जबकि ओवंस इसे रोमन रेंस के खिलाफ वापस ले लें, तो यह मैच सेट है। कुछ लोगों को उनकी क्षमता पर आंशका है। लेकिन अगर इन्हें इनकी प्रतिद्वंद्विता में शामिल होने के लिए थोड़ा जोर दिया जाए, तो हो सकता हैं WWE इस फ्यूड को संभावित रुप से करा सकता हैं। ये फ्यूड एक तरह रॉक बनाम ऑस्टिन के युग की तरह लग सकती है। #8 ट्रिपल एच Vs शेन मैकमैहन shanehhh-1484762906-800 इस साल के शुरुआत में शेन ने मिक फोली से ट्रिपल एच के बारे में बातचीत की थी। जिससे ये महसूस हुआ कि दोनों के रिश्ते कुछ ठीक नहीं है। और दोनों के बीच कुछ गोलमाल चल रहा है। हालांकि शेन ने इस रिश्ते के बारे में सब कुछ खुलकर सामने नहीं रखा था। ऐसा लगता हैं कि शेन इस तनाव का लेकर रैसलमेनिया के मेन इंवेट में फ्यूड करते नज़र आ सकते है। हम जानते है कि ट्रिपल एच Vs शेन मैकमैहन एक दूसरे को बिल्कुल भी पंसद नही करते हैं। लेकिन आप सोच सकते है कि इस मैच के लिए विंस को कितना प्यार है। वो लाइन पर कंपनी का नियंत्रण रख सकते है। तथ्यों पर गौर करें तो ट्रिपल एच कभी भी मेनिया के मेन इंवेट पर नेचुरल बड़े मैच को खीचते नही दिखे। अगर आप उदाहरण चाहते हैं तो आप ट्रिपल एच की जैरिको, रेंस, ऑर्टन के साथ हुई फ्यूड़ के अलावा भी बहुत सी ऐसी फ्यूड देख सकते है। #7 फिन बैलर Vs अंडरटेकर balortaker-1484762872-800 जी हां, हम अच्छी तरह से जानते हैं कि ये कैसी प्रतियोगिता हो सकती है। फिन बैलर और अंडरटेकर के साइज के बावजूद हम कई सालों से इस मैच के होने की बात कर रहे हैं। दोनों ही रैसलर बहुत शानदार हैं और निश्चित रुप से वो रैसलमेनिया पर बेहद पेचीदा बिल्ड़प कर सकते हैं। साथ ही यह हाइप करने के लिए सबसे आसान हो सकता हैं, बस दोनों में से किसी एक को एक दूसरे के खिलाफ या तो रॉ में या रंबल पर व्यवधान डालना है। इस मैच का मेन इंवेट में होने का एक सीधा कारण यह भी कि, अंडरटेकर अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर हैं, और अगर ऐसा हुआ तो निश्चित रुप से फिन को खुद को साबित करने का एक मौका मिल जाएगा। #6 सैथ रॉलिस Vs रोमन रेंस rollzz-1484815858-800 हम उस मैच की बात कर रहे है जो खुद अपने आप बिल्डप हो सकता है। जी हां, हम बात कर रहे हैं सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस के बीच मुकाबले की। जब ये दोनों मेन इंवेट पर नज़र आएंगे, तो नज़ारा देखने लायक होगा। हमनें अंत में वह दों रैसलर खोज लिए है जो वाकई इस बिजनेस में बेस्ट है, और यह रोंमन को डार्क साइड भेजने के लिए एक सुनहरा मौका देना होगा। सभी आवश्यक तत्वों के पूरी तरह से जगह में भरने के लिए बहुत क्रम में लेने की जरुरत नहीं होगी। आप यह विचार कर सकते है कि रॉलिंस रंबल को जीत ले, रोमन, ओवंस ले बेल्ट जीत ले, क्योंकि हारे हुए को कभी रीमैच नहीं मिलता, और जैसा कि हम देख चुके है कि रैसलमेनिया 31 पर क्या हुआ था। अगर सारी चीजें सही रही तो आप तैयार हो जाइए शील्ड़ में एक वार को देखने के लिए। #5 रोमन रेंस Vs ब्रॉक लैसनर reignslesnar2-1484762746-800 (1) रैसलमेनिया 31 में लेवी स्टेडियम में रोमन रेंस अपनी मंजिल WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के बहुत करीब थे, जहां उनका मुकाबला ब्रॉक लैसनर से था, लेकिन सैथ रॉलिंस के बीच में आने से रेंस का यह सपना पूरा नहीं हो पाया और रॉलिंस ने इस मैच में जीत हासिल की। तथ्य यह है कि अगर रोमन रेंस यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीत जाते है, और लैसनर रंबल जीत जाते हैं तो निश्चित रुप से इस मुकाबले की संभावना बढ़ जाएगी। देखा जाए तो अब रेंस ज्यादा अनुभवी है, और उन्होंने अपनी गलतियों से सीखा है। रेंस ने खुलासा किया कि वो सांता क्लारा में हुए मैच के बाद से लैसनर को देख रहे हैं। रैसलमेनिया से पहले लैसनर के जोश और उत्साह को देखकर लगता है कि, वो WWE में दूसरे कार्यकाल की तरफ बढ़ रहे है। #4 अंडरटेकर Vs एजे स्टाइल्स takerstyles-1484762711-800 अंडरटेकर के साथ एजे का मुकाबला सेटअप करना सबसे आसान होगा, और ये एक ऐसा मुकाबला होगा जिसे देखने के लिए फैंस वास्तव में इंतजार कर रहे हैं। अंडरटेकर ने पहले से ही 2017 में होने रॉयल रंबल में आने की घोषणा कर दी हैं, और इस रात अगर एजे स्टाइल्स, जॉन सीना को हरा देते हैं तो फैंस को उम्मीद हैं कि एजे और अंडरटेकर के बीच वास्तव में मुकाबले की जगह बन सकती हैं। पिछले कुछ महीने में एजे के उनके दृष्टिकोण के कारण अंडरटेकर व्यक्तिगत रुप से उनकी WWE चैंपियनशिप को खराब करने के जिम्मेदार हो सकते है। दोनों के बीच संबंध स्पष्ट हो जाएंगे, लेकिन अंडरटेकर ने कहा है कि वो बेल्ट के साथ एक और सफर चाहते हैं जबकि एजे को कुछ भी नहीं पता है कि वह पूरी स्थिति को कैसे संभालेंगे। हालांकि यहां पर सबसे महत्वपूर्ण ये है कि एजे एक स्टार की तरह लग रहे हैं। और हम सभी जानते हैं कि एजे इस दिग्गज के साथ मिलकर जरुर कोई मैजिक करेंगे। #3 ब्रौन स्ट्रोमैन Vs रोमन रेंस reignsstrowman-1484762672-800 चाहे आप रोमन रेंस को पंसद करें या नफरत करें, लेकिन ज्यादातर लोग इस बात से सहमत हैं कि जब रिंग में रेंस का स्ट्रोमैन के साथ मुकाबला होगा तो यह मुकाबला देखने लायक होगा, उनके शरीर की बनावट को देखते हुए अगर उनके बीच मैच हुआ तो ये मुकाबला काफी दिलचस्प हो सकता है। जाहिर है कि रेंस अपना टाइटल बचाने की कोशिश करेंगे, और अगर वह ओवंस के खिलाफ टाइटल जीत जाते हैं, तो फिर रेंस के साथ स्ट्रोमैन का मुकाबला सेट करना कठिन नहीं होगा। पिछले कुछ महीनों में रेंस की बुंकिग काफी शानदार रही है, और जिसके कारण हम उम्मीद कर सकते है कि ये लगभग एक गारंटी की तरह लगता है कि वो अपने कैरियर के दौरान कुछ स्टेज पर एक रंबल मैच के साथ रहेंगे। और शायद यो सबसे अच्छा मैच हो सकता है। #2 गोल्डबर्ग Vs ब्रॉक लैसनर lesnargoldberg-1484762624-800 गोल्डबर्ग ने WWE रिंग के अंदर 12 साल बाद अक्टूबर 2016 में वापसी की थी। उससे पहले वो रैसलमेनिया 20 में नज़र आए थे, जहां उन्होंने ब्रॉक लैसनर को हराया था। गोल्डबर्ग ने उसके बाद रॉ में आकर पॉल हेमन के चैलेंज का जवाब दिया था, और उसके बाद सर्वाइवर सीरीज में इन दोनों का सामना हुआ था और गोल्डबर्ग ने लैसनर को 90 सेकेंड के अंदर हरा दिया। लैसनर और गोल्डबर्ग दोनों ही इस साल रॉयल रंबल का हिस्सा होंगे, जिसमें केवल दो हफ्ते से भी कम का समय बचा हैं। अफवाहों के अनुसार रैसलमेनिया 33 में इन दोनों का सामना हो सकता है। गोल्डबर्ग 90 के दशक के लैजेंड में से एक है, और उन्हें फैंस देखना काफी पसंद करते हैं। जितनी बार वो रॉ में वो नज़र आए है, फैंस ने उन्हें बेहतरीन रीएक्शन दिया । यह देखना दिलचस्प होगा की रिंग में गोल्डबर्ग के सामने लैसनर का रिएक्शन कैसा होगा, और साथ ही हम लैसनर को अलग अवतार में देख सकते हैं जो कि उनके कैरेक्टर की नई लाइफ होगी। रैसलमेनिया में अगर लैसनर और गोल्डबर्ग के बीच फ्यूड अगर हुई, तो यह सबसे शानदार फ्यूड में से एक होगी। #1 अंडरटेकर Vs जॉन सीना mania-1484762591-800 यह एक ऐसा मैच है जिसके बारे में हम काफी समय से बात कर रहे है, और हम सबको यह उम्मीद है कि यह मैच रैसलमेनिया 33 में होगा। जॉन सीना बनाम अंडरटेकर की कहानी खुद लिखी जाती है। इन दो लैजेंड की कहानी को देखने के लिए इसे कोई मिस नही करना चाहता हैं। 2002 में सीना ने स्मैकडाउन पर कर्ट एंगल के खिलाफ डैब्यू किया, इस बीच अंडरटेकर उनके चालकी के प्रदर्शन पर बधाई देने के लिए आए थे। तो क्या यह उचित होगा यदि 15 साल बाद यहां पर इनका फाइनल शो-डॉउन जगह ले ? यह एक अच्छा समय है उनपर स्टोरी बिल्ड करने का, और हम जानते हैं कि WWE को अपनी टैगलाइन से कितना प्यार है। जब यह एक बार शुरु हो जाए। लेकिन अगर इसे आप 2018 तक टालते है तो शायद इसका असर कम हो जाए, और इसका दूसरा कारण यह भी है कि दोनों रैसलरों की फिटनेस और स्वास्थ्य को देखते हुए नहीं ले जा सकते हैं। सीना इतने लंबे समय के लिए फैंस को अपनी वापसी का मौका बार-बार नहीं देंगे, और इस समय न्यू ऑरलियन्स शो जोकि अगले अप्रैल के आसपास होगा, इस दौराम हमें दो पार्ट टाइमर का सामना कर सकता हैं। फिलहाल अभी के लिए सीना अब भी फेैंस में है, जब वो अपनी आधिकारिक स्थिति के लिए कंपनी के साथ आते हैं। फिलहाल रैसलमेनिया पर अंडरटेकर और जॉन के बीच के मुकाबले का फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अगर हम रैसलमेनिया पर होनें वाले मैचों में जॉन सीना बनाम अंडरटेकर का मुकाबला देखते हैं तो ये मुकाबला अब तक का सबसे शानदार मुकाबला होगा।