यह एक ऐसा मैच है जिसके बारे में हम काफी समय से बात कर रहे है, और हम सबको यह उम्मीद है कि यह मैच रैसलमेनिया 33 में होगा। जॉन सीना बनाम अंडरटेकर की कहानी खुद लिखी जाती है। इन दो लैजेंड की कहानी को देखने के लिए इसे कोई मिस नही करना चाहता हैं। 2002 में सीना ने स्मैकडाउन पर कर्ट एंगल के खिलाफ डैब्यू किया, इस बीच अंडरटेकर उनके चालकी के प्रदर्शन पर बधाई देने के लिए आए थे। तो क्या यह उचित होगा यदि 15 साल बाद यहां पर इनका फाइनल शो-डॉउन जगह ले ? यह एक अच्छा समय है उनपर स्टोरी बिल्ड करने का, और हम जानते हैं कि WWE को अपनी टैगलाइन से कितना प्यार है। जब यह एक बार शुरु हो जाए। लेकिन अगर इसे आप 2018 तक टालते है तो शायद इसका असर कम हो जाए, और इसका दूसरा कारण यह भी है कि दोनों रैसलरों की फिटनेस और स्वास्थ्य को देखते हुए नहीं ले जा सकते हैं। सीना इतने लंबे समय के लिए फैंस को अपनी वापसी का मौका बार-बार नहीं देंगे, और इस समय न्यू ऑरलियन्स शो जोकि अगले अप्रैल के आसपास होगा, इस दौराम हमें दो पार्ट टाइमर का सामना कर सकता हैं। फिलहाल अभी के लिए सीना अब भी फेैंस में है, जब वो अपनी आधिकारिक स्थिति के लिए कंपनी के साथ आते हैं। फिलहाल रैसलमेनिया पर अंडरटेकर और जॉन के बीच के मुकाबले का फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अगर हम रैसलमेनिया पर होनें वाले मैचों में जॉन सीना बनाम अंडरटेकर का मुकाबला देखते हैं तो ये मुकाबला अब तक का सबसे शानदार मुकाबला होगा।