Ad
हम उस मैच की बात कर रहे है जो खुद अपने आप बिल्डप हो सकता है। जी हां, हम बात कर रहे हैं सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस के बीच मुकाबले की। जब ये दोनों मेन इंवेट पर नज़र आएंगे, तो नज़ारा देखने लायक होगा। हमनें अंत में वह दों रैसलर खोज लिए है जो वाकई इस बिजनेस में बेस्ट है, और यह रोंमन को डार्क साइड भेजने के लिए एक सुनहरा मौका देना होगा। सभी आवश्यक तत्वों के पूरी तरह से जगह में भरने के लिए बहुत क्रम में लेने की जरुरत नहीं होगी। आप यह विचार कर सकते है कि रॉलिंस रंबल को जीत ले, रोमन, ओवंस ले बेल्ट जीत ले, क्योंकि हारे हुए को कभी रीमैच नहीं मिलता, और जैसा कि हम देख चुके है कि रैसलमेनिया 31 पर क्या हुआ था। अगर सारी चीजें सही रही तो आप तैयार हो जाइए शील्ड़ में एक वार को देखने के लिए।
Edited by Staff Editor